Rao

  • राव, मनमोहन और चंद्रशेखर का फर्क

    यह भी दिलचस्प तुलना है कि किस तरह से नरसिंह राव का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं हुआ, जबकि चंद्रशेखर का हुआ और फिर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर हुआ। नरसिंह राव का निधन 23 दिसंबर 2004 को हुआ था। उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने अपनी किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में लिखा है कि अहमद पटेल ने उस समय बारू से कहा था कि वे राव के बेटों रंगाराव और प्रभाकर राव व बेटी वाणी को तैयार करें कि वे उनका पार्थिव शरीर हैदराबाद ले जाएं। नरसिंह...