Ramesh Chennithala

  • कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

    मुंबई। कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने बृहस्पतिवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के सभी बागियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। चेन्नीथला के मुताबिक, जिला इकाइयों से कहा गया है कि उन सभी बागियों की सूची तैयार की जाए जो 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब भी मैदान में हैं। कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्नीथला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा। एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं सभी उम्मीदवारों को (पार्टी...