कोलकाता में छापेमारी के दौरान 6.6 करोड़ की नकली दवाएं जब्त
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया। बताया कि कोलकाता में 6.6 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं। जिनमें कैंसर और मधुमेह का इलाज करने वाले ड्रग्स भी शामिल हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और औषधि नियंत्रण निदेशालय द्वारा पश्चिम बंगाल के एक थोक परिसर में संयुक्त जांच की गई। मंत्रालय ने बताया कोलकाता स्थित एम/एस केयर एंड क्योर फॉर यू पर की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा...