Prateik Choudhary

  • प्रतीक चौधरी ने ‘तोसे नैना मिलाइके’ की यात्रा को बताया अद्भुत

    Prateik Choudhary:  'तोसे नैना मिलाइके' में मुख्य किरदार 'संजीव' की भूमिका में नजर आए अभिनेता प्रतीक चौधरी (Prateik Choudhary) ने शो के 400 एपिसोड के सफर को अद्भुत बताया। अभिनेता ने कहा कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। प्रतीक चौधरी ने कहा, "शो के बंद होने से पहले हमने 400 एपिसोड पूरे कर लिए थे। शो का खत्म होना काफी दुखद है, लेकिन यह सभी जानते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। मैं अपनी नई यात्रा का इंतजार कर रहा हूं। मैं बातचीत कर रहा हूं और जल्द ही आगामी प्रोजेक्ट...