जापान में सियासी भूकंप
साफ है कि मतदाता बढ़ती महंगाई, घटते जीवन स्तर, शून्य ग्रोथ वाली अर्थव्यवस्था, और देश में आम मायूसी के माहौल से ज्यादा चिंतित हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी अपने वोट के जरिए जताई है। लेकिन इससे कोई राह नहीं निकली है। जापान में नए प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का मध्यावधि चुनाव कराने का दांव उलटा पड़ा। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन ने 15 साल बाद बहुमत गंवा दिया है। खुद एलडीपी को 57 सीटों का नुकसान हुआ, जबकि उसका गठबंधन 215 सीटों पर सिमट गया। 465 सदस्यों वाली पिछली संसद में सत्ताधारी गठबंधन के 288 सदस्य थे, जिनमें...