Phase 3

  • मतदान सामान्य रहा

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दो चरण के मतदान में कमी के बाद राजनीतिक दलों और पार्टियों की ओर से किए गए प्रयास का कुछ असर तीसरे चरण में दिखा। तीसरे चरण में मतदाताओं में थोड़ा उत्साह देखने को मिला लेकिन मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक 64 फीसदी लोगों ने मतदान किया। हालांकि छह बजे के बाद भी कई जगह मतदान केंद्रों पर लोगों की लाइन लगी थी, जिसे यह आंकड़ा थोड़ा बढ़ सकता है। तीसरे चरण में अमित शाह, दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिंपल यादव...

  • बढ़ते चरण बढ़ता दबाव

    भोपाल। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों पर दबाव बढ़ता जा रहा है इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी चुनौती बन गया है क्योंकि कम मतदान का क्या असर होगा निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता इस कारण अपने-अपने पक्ष का मतदान बढ़ाने का टारगेट दिया गया है। दरअसल प्रदेश में प्रथम चरण और द्वितीय चरण में 2019 की अपेक्षा का मतदान के कारण तीसर और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों पर दबाव बढ़ गया है भाजपा के सबसे बड़े रणनीतिकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह...