Pew Study Research

  • 2024 का सियासी पैगाम

    Pew Study Research, प्यू के सर्वे में 24 देशों में अधिकांश लोगों ने कहा कि लोकतंत्र का आकर्षण कम हो रहा है। उन्होंने इसकी प्रमुख वजह आर्थिक संकट को माना। आम राय उभरी कि कोई भी राजनीतिक गुट आम जन की सच्ची नुमाइंदगी नहीं करता। इस साल को चुनावों का वर्ष बताया गया था। अब तक उनमें से ज्यादातर प्रमुख चुनाव हो चुके हैं। उनमें उभरे नतीजों में एक ट्रेंड की पहचान आसानी से की जा सकती है। रुझान रहा कि (कुछ अपवादों को छोड़ कर) सत्ताधारी दलों को पराजय का मुंह देखना पड़ा- अथवा सत्ताधारी दलों को गहरा झटका...