अरे, कुछ तो सच्चाई बूझो!
Modi government: कौम और देश के दिमाग को मानों दीमक ने खा लिया हो! लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि वे किस अनुपात में लूटे जा रहे है! केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि 2019-20 से 2023-24 के मध्य पेट्रोलियम पर कर/ उपकर/ शुल्क से उसने 36 लाख 58 हजार करोड़ रुपए प्राप्त किए। याकि वसूले। सन् 2014-15 में पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्र-राज्य सरकारों को तीन लाख 32 हजार करोड़ रुपए की कमाई थी वही सन् 2023-24 के वर्ष में सात लाख 51 हजार करोड़ रुपए थी। ऐसे ही 2017-18 में जीएसटी की वसूली 7.19 लाख...