ज्यादा कुछ हासिल नहीं
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के क्षेत्र में इस वक्त सर्व प्रमुख चिंता बंटते प्रतिमान हैं। एआई क्षेत्र में अमेरिका और चीन निर्विवाद रूप से अग्रणी महाशक्ति हैं, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग दायरे में और अलग मकसदों से एआई को विकसित कर रहे हैं। आशंका है कि इन दोनों महाशक्तियों में प्रतिमानों और इस आधुनिक तकनीक के संचालन संबंधी कायदों पर न्यूनतम आम-सहमति नहीं रही, तो विभिन्न देश दो में से किसी एक प्रतिमान को चुनने के लिए मजबूर होते जाएंगे। ऐसा हुआ, तो वो दिन दूर नहीं, जब इंटरनेट का वैश्विक ताना-बाना भी विभाजित हो जाएगा। एआई पर राजनेताओं...