परभणी हिंसा के पीड़ित के घर पहुंचे राहुल
मुंबई। कांग्रेस की अंबेडकर सम्मान यात्रा से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे। नीले रंग की टी शर्ट पहन कर राहुल गांधी परभणी हिंसा के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। गौरतलब है कि परभणी में 10 दिसंबर को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ हुई थी। घटना के 12 दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को परभणी पहुंचे। उन्होंने यहां मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे को श्रद्धांजली दी और उनके परिवारों से मुलाकात की। गौरतलब है कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसकी 15 दिसंबर को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। राहुल...