Pant

  • पंत और सरफराज की निडर बल्लेबाजी

    पंत और सरफराज ने सामने के ‘वी’ के अलावा पीछे के ‘वी’ में भी रन बनाने में कसर नहीं छोड़ी। यानी पंत और सरफराज ने ‘एक्स-फैस्टर’ की शानदार, और 360 डिग्री की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के हर कोने में रन बनाए। दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज व फिल्डरों को बावला व बेसुध किया। समय बदलता है तो परंपराएं भी बदल जाती हैं। पंत और सरफराज बदलते दौर की बदलती बल्लेबाजी के निर्भीक प्रणेता हैं। हिंदू मनोदशा में खतरे और चिंता की आहट है तो गोपाल मिश्रा नासमझ निडरता दिखाते है। वहीं मुस्लिम जमात में इस्लाम बचाने के हल्ले...