सैम ऑल्टमैन भी राजनीति सीख गए हैं
sam altman: दुनिया की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पहली कंपनी ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन भारत के दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा कि भारत एआई का लीडर बन सकता है। इससे पहले हालांकि उन्होंने भारत में एआई की संभावना को लेकर होपलेस शब्द का इस्तेमाल किया था। लेकिन अब वे सीधे भारत को लीडर बना रहे हैं। यह भारत के नेताओं, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं का खास गुण है कि वे हर चीज में भारत को विश्वगुरू बना रहे हैं। उन्हीं की देखा देखी सैम ऑल्टमैन ने भी भारत के लीडर...