ओला, उबर को सरकार ने नोटिस भेजा
नई दिल्ली। किराए की अलग अलग दरों को लेकर सरकार ने कैब एग्रीगेटर कंपनियों ओला और उबर को नोटिस भेजा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनियां एंड्रॉयड और आईफोन से कैब बुक करने वालों से अलग अलग किराया वसूलती है। इस तरह की प्रैक्टिस को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण यानी सीसीपीए ने इस पर कैब एग्रीगेटर कंपनियों ओला और उबर को गुरुवार को नोटिस भेजा। उपभोक्ता मामलों के केंद्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया पर बताया कि रिपोर्ट सामने आने के बाद उपभोक्ता मामलों के विभाग ने इस विषय पर गौर किया और सीसीपीए को जांच के निर्देश...