प्रधानमंत्री तीन दिन ओडिशा में रहेंगे
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 29 नवंबर को तीन दिन के ओडिशा दौरे पर पहुंचे। उसने पहले दिन भुवनेश्वर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस साल हुए विधानसभा चुनावों और उपचुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय उन्हें दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले भाजपा ने ओडिशा में जीत दर्ज की, फिर हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में। ये भाजपा की विशेषता है और भाजपा कार्यकर्ताओं की सामर्थ्य है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के नतीजे ने सबको हैरान कर दिया। बहरहाल, यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री राज्य में तीन दिन तक रुकेगा। प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर के...