विपक्ष के विधायकों ने शपथ नहीं ली
मुंबई। महाराष्ट्र में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है। विधानसभा चुनाव में जीते विपक्षी सांसदों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया है। शनिवार, सात दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायकों ने शपथ का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि उनको इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम के नतीजे पर भरोसा नहीं है। हालांकि इस मसले पर विपक्षी गठबंधन में मतभेद दिखा। समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों अबू आसिम आजमी और रईस शेख ने महायुति के विधायकों के साथ शपथ ले ली। विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को सभी 288 नए विधायकों को शपथ लेनी थी...