Nitish Gadkari

  • फसल बड़ी हुई: लग गए कीड़े….?

    BJP: आज देश पर राज कर रही भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश छोटे-बड़े नेता सत्ता के झूले पर प्रसन्न मुद्रा में झूल रहे हैं, वही कुछ वरिष्ठ नेता ऐसे भी है, जिन्हें मौजूदा स्थिति की काफी चिंता है इन नेताओं में से केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गड़करी ने तो अपनी वेदना सार्वजनिक रूप से व्यक्त भी कर दी, उनका स्पष्ट कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की फसल अब जैसे-जैसे बड़ी होती जा रही है, उसमें कीड़े लगने की भी चिंता बनती जा रही है सत्तारूढ़ दल से जुड़े ऐसे स्पष्टवादी नेता आज बहुत...