Night Work

  • रात में काम करने से बढ़ सकता है मधुमेह व मोटापे का खतरा

    नई दिल्ली। एक अध्ययन में पाया गया है कि सिर्फ तीन रात की शिफ्ट मधुमेह (Diabetes), मोटापा (Obesity) और अन्य कई बीमारियों का खतरा बढ़ा सकती है। वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी (Washington State University), अमेरिका के शोधकर्ताओं ने खुलासा किया है कि रात की पाली में ब्लड शुगर से संबंधित शरीर की प्रोटीन लय गड़बड़ा सकती है। जर्नल ऑफ प्रोटीन रिसर्च में प्रकाशित अध्ययन में "मस्तिष्क में मास्टर जैविक घड़ी" के बारे में बताया गया। यह घड़ी शरीर को दिन और रात के अनुसार लय का पालन करने के लिए प्रेरित करती है। प्रोफेसर हंस वान डोंगेन (Hans Van Dongen) ने...