गलती नहीं मानने की जिद
delhi railway station stampede : केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद घोषित या अघोषित रूप से यह नियम स्थापित किया गया कि इस सरकार में इस्तीफा नहीं होता है क्योंकि यह सरकार कोई गलती नहीं करती है। गलती चाहे जितनी बड़ी हो, हादसा चाहे जितना बड़ा हो, उसमें नुकसान चाहे जितना बड़ा हुआ हो लेकिन मानना नहीं है कि सरकार या सिस्टम की गलती है। हर बार कोई न कोई नया बहाना या नया बलि का बकरा खोजा जाता है। पिछले 10 वर्षों में बड़ी मेहनत से यह धारणा बनाई गई है कि...