Muhammad Abu Sakhil

  • गाजा में मारा गया इस्लामिक जिहाद का ‘हेड ऑफ ऑपरेशन’

    यरूशलम। इजरायल की सेना और शिन बेट इंटरनल सिक्योरिटी एजेंसी ने इस्लामिक जिहाद आतंकी ग्रुप के हेड ऑफ ऑपरेशन मुहम्मद अबू साखिल (Muhammad Abu Sakhil) को मार गिराने का दावा किया है। संयुक्त बयान के अनुसार, शनिवार को इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी में एक 'सटीक हमले' में कमांडर को निशाना बनाया। बयान में कहा गया अबू साखिल ने एक कंपाउंड में स्थित कमांड और कंट्रोल सेंटर में काम कर रहा था, जिसे पहल उत्तरी गाजा में फहद अल-सबा स्कूल के रूप में जाना जाता था। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने अबू सखिल को इस्लामिक जिहाद में 'एक महत्वपूर्ण शख्स' बताया,...