Mouse Deer

  • छत्तीसगढ़ में दुर्लभ प्रजाति का ‘माउस डियर’ नजर आया

    रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां के बस्तर स्थित विख्यात कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Kanger Valley National Park) में अब दुर्लभ प्रजाति का 'माउस डियर (Mouse Dear)' नजर आया है जिसकी तस्वीर कैमरा ट्रैप में कैद हुई है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर (Dhammasheel Ganveer) ने बताया है कि हाल ही में राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ प्रजाति के 'माउस डियर' की तस्वीर कैमरा ट्रेप में कैद हुई है। भारतीय माउस डियर विशेष रूप से घनी झाड़ियों वाले नमी वाले जंगलों में रहते हैं। माउस डियर में चूहे-सुअर और...