मेटा ने मांगी माफी
लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी हार नहीं हुई। मगर अनेक लोगों की राय में उसे राजनीतिक पराजय कहा जाएगा। यह राजनीतिक व्याख्या का विषय है। इन्हें तकनीकी नजरिए से देखना विमर्श को संकुचित करना है। मेटा इसमें सहायक बनी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ह्वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की मालिक कंपनी मेटा ने अपने सीईओ के एक साधारण-से बयान पर भारत सरकार से माफी मांग ली है। सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक चर्चा में कहा कि कोरोना काल के बाद जिन देशों में चुनाव हुए, ज्यादातर मामलों वहां के सत्ताधारी दल हार गए। इसी सिलसिले में उन्होंने भारत का भी...