सिसोदिया की सीट बदली, जंगपुरा से लड़ेंगे
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप की दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह अब जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे तीन बार पटपड़गंज से चुनाव जीते लेकिन पिछली बार के कांटे के मुकाबले से घबरा कर उन्होंने सीट बदल दी है। उनकी सीट पर हाल में ही आप में शामिल हुए कोचिंग संचालक अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे। बहरहाल, आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में 17 मौजूदा विधायकों के टिकट...