महाराष्ट्र में फड़नवीस-अजित की जोड़ी
महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ जोड़ियां बहुत मशहूर रही हैं। भाजपा की राजनीति में किसी जमाने में प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे की जोड़ी थी। इसी तरह बाला साहेब ठाकरे और शरद पवार की जोड़ी ने लंबे समय तक महाराष्ट्र की राजनीति को अपने हिसाब से संचालित किया। अब वहां एक नई जोड़ी स्थापित हुई है, देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार की। अब इन दोनों के हिसाब से महाराष्ट्र की राजनीति चलेगी। तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद फड़नवीस अपनी पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की छाया से मुक्त हो गए हैं और साथ ही मराठा क्षत्रप...