भाजपा की अदृश्य चुनावी लहर
Maharashtra election result: भारत में आमतौर पर चुनावों में कोई न कोई लहर होती है। कभी जाति, धर्म या राष्ट्रवाद की भावनात्मक लहर होती है तो कभी सत्ता विरोध की लहर होती है और कई बार सत्ता के समर्थन की लहर भी होती है। इन्हीं लहरों से पार्टियां जीतती या हारती हैं। कभी कभी कोई लहर नहीं होती है तो अंडरकरंट होता है। हालांकि उसे भी भांप लेना कोई मुश्किल काम नहीं होता है। चुनाव कवर करने वाले पत्रकार या सर्वे एजेंसियां इसे भांप लेती हैं। कम से कम पार्टियों को तो इसका अंदाजा जरूर हो जाता है कि किसके...