कुंभ तब और अब
Mahakumbh 2025: क्या आपने महाकुंभ की तस्वीरें देखी हैं? यकीनन देखी होंगीं। उन पर किसी की नजर न पड़े यह मुमकिन ही नहीं है। सोशल मीडिया उनसे अटा पड़ा है, वे टीवी-मोबाईल समेत सभी स्क्रीनों पर हैं और अखबार उनसे भरे हुए हैं। मुझे उनमें से सबसे ज्यादा पसंद वह फोटो आई जो काफी ऊंचाई से एक हेलीकाप्टर से खीची गई है और उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की है। इस फोटो में खंभों पर लगी लाईटें तारों की जगह टिमटिमा रही हैं। धुंध है और ठंड का माहौल है। आकाश धुंधला और अंधकारमय है लेकिन जमीन पर रंग-बिरंगी ज़िन्दगी...