Mahakal Chalo

  • ‘महाकाल चलो’ ट्रैक रिलीज

    mahakal chalo : अभिनेता अक्षय कुमार महादेव के भक्तों के लिए भक्तिमय गाना ‘महाकाल चलो’ के रूप में शानदार तोहफा लेकर आए हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर लेकर भक्ति से लबरेज गाने में अक्षय कुमार गायक-संगीतकार पलाश सेन के साथ जुगलबंदी करते नजर आए। निर्माताओं ने 'महाकाल चलो' गाना मंगलवार को रिलीज कर दिया है।  महाकाल को समर्पित इस गाने को अक्षय कुमार के साथ पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोस ने मिलकर गाया है। गाने में संगीत विक्रम मोंट्रोस ने दिया है। वहीं, बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। ‘महाकाल चलो’ गाने का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है। महाकाल...