Long Covid

  • लॉन्ग कोविड जांच के लिए लैब में किया गया परीक्षण कारगर नहीं

    नई दिल्ली। कोविड-19 (Covid 19) को लेकर एक नई शोध सामने आई है। अध्ययन में पाया गया है कि लॉन्ग कोविड (Long Covid) जांच के लिए सामान्य प्रयोगशाला में किया गया परीक्षण कारगर नहीं हैं। एक नए अध्ययन से पता चला है कि अधिकतर लैब लॉन्ग कोविड का निदान करने में विफल रहे हैं। इसे सार्स-कोव-2 संक्रमण के पोस्ट-एक्यूट सीक्वेल (पीएसी) के रूप में भी जाना जाता है। एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक 25 नियमित नैदानिक प्रयोगशालाओं में पूर्व संक्रमण, पीएएससी या विशिष्ट पीएएससी लक्षण समूहों के लिए कोई भरोसेमंद बायोमार्कर नहीं पाया गया है,...