Kuki community

  • अब मणिपुर में कुकी समुदाय का प्रदर्शन

    इम्फाल। मैती समुदाय के प्रदर्शन के बाद Kuki community के लोगों ने मणिपुर में आंदोलन शुरू किया है। 11 नवंबर को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे गए 10 कथित कुकी उग्रवादियों के लिए न्याय की मांग करते हुए कुकी समुदाय ने आंदोलन किया है। मंगलवार को जिरीबाम और चुराचांदपुर जिले में सैकड़ों लोगों ने 10 खाली ताबूत लेकर मार्च निकाला। इससे पहले कुकी भी समुदाय के लोगों ने मारे गए लोगों के शव के लिए प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जिरीबाम में एक थाने और पास के सीआरपीएफ कैंप पर संदिग्ध उग्रवादियों ने बेधड़क फायरिंग की...