Korea Masters

  • किरण जॉर्ज कोरिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

    इक्सन सिटी (दक्षिण कोरिया)। भारतीय शटलर किरण जॉर्ज (Kiran George) ने गुरुवार को यहां बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरिया मास्टर्स में तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के ची यू जेन को हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विश्व के 41वें नंबर के खिलाड़ी जॉर्ज, जो टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय हैं, ने जेन पर 21-17, 19-21, 21-17 से जीत दर्ज की और शीर्ष आठ में पहुंच गए, जहां उनका सामना जापान के ताकुमा ओबैयाशी से होगा। जेन ने पहले मिडगेम ब्रेक (Midgame Break) पर एक अंक की बढ़त बनाई, लेकिन किरण जॉर्ज ने खेल फिर...