सूरत, इंदौर जैसा प्रयोग झारखंड में नहीं चला
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दो प्रयोग किए थे। हालांकि पार्टी की उदारता है कि उसने इसे पेटेंट नहीं कराया। लेकिन कालांतर में यह सूरत प्रयोग और इंदौर प्रयोग के नाम से भारत की राजनीति में स्थापित होगा। सूरत में कांग्रेस के प्रत्याशी नीलेश कुंभानी थे उन्होंने चार सेट में नामांकन दाखिल किया था और सबमें अपने रिश्तेदारों या जानकारों को प्रस्तावक बनाया था। नामांकन की जांच के समय प्रस्तावकों ने चुनाव अधिकारी के सामने हलफनामा देकर कहा कि उनके उम्मीदवार का नाम गलत है। इसके बाद कुंभानी का पर्चा रद्द हो गया और बाकी उम्मीदवारों के पर्चे...