Jammu Kashmir Blast

  • बारूदी सुरंग फटने से छह जवान घायल

    श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास बारूदी सुरंग फटने से गोरखा राइफल्स के छह जवान घायल हो गए हैं। यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ। हादसा सुबह 11 बजे से थोड़ा हुआ। जवानों की एक टुकड़ी खंबा किले के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान एक जवान का पैर गलती से सेना की बिछाई लैंड माइन पर पड़ गया। सभी घायलों को इलाज के लिए जनरल अस्पताल राजौरी ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सेना के अधिकारियों...