जयपुर में भगवान गणेश का अनोखा मंदिर, जहां विराजित है बिना सूंड वाले गजानन
Gadh ganesh temple : गणेश उत्सव की शुरूआत हो चुकी है और यह उत्सव 10 दिन तक चलने वाला है. हिंदू संस्कृति में चमत्कारों की कमी नहीं है. भगवान पर विश्वास करों तो सबकुछ है अन्यथा कुछ भी नहीं. गणेश उत्सव में देशभर में लोग बप्पा का पूजन और अराधना कर रहे है. लेकिन राजस्थान के जयपुर में एक ऐसा मंदिर है जहां गणेश जी के बाल रूप की पूजा होती है. और मूर्ति भी बिना सूंड की ही विराजित है. यह मंदिर अपने आप में खास महत्व रखता है. इस मंदिर का नाम श्री गढ़ गणेश जी मंदिर है...