सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से सवाल पूछे
नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों को लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से सवाल पूछे हैं। बुधवार, 23 अक्टूबर को बम की धमकियों के मामले में सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इसमें विमानन कंपनियों की भी शामिल किया गया था। जानकार सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के दौरान सरकार ने कंपनियों से पूछा- आपने इन खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए क्या किया? जो हालात हैं, उनसे जाहिर होता है कि आप जुर्म को बढ़ावा दे...