hypocrisy

  • परिवारवाद से लड़ने की भाजपा हिप्पोक्रेसी

    भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति करने का अपना एक फॉर्मूला तय किया। अपने नीति और सिद्धांत तय किए हैं। अपने लिए और दूसरों के लिए संहिता बनाई है। इसके मुताबिक दूसरों के लिए जो चीजें वर्जित हैं वह भाजपा के लिए अपिरहार्य और पवित्र हैं। भाजपा के नीति सिद्धांत के मुताबिक जो कहना है उसका बिल्कुल उलटा करना है। यानी बातें सारी बड़ी और आदर्शवादी करनी हैं, उसमें बुद्ध और महात्मा गांधी से नीचे का स्टैंड नहीं लेना है लेकिन वास्तविक राजनीति में मैकियावेली के हिसाब से ही काम करना है। कहने का मतलब है कि अच्छा अच्छा कहना है...