Human Infection

  • गंभीर मानव संक्रमणों में वृद्धि के पीछे नई प्रजाति का सुपरबग

    नई दिल्ली। हाल ही में एक नए बैक्टीरिया का प्रकार पाया गया है जिसे स्ट्रेप्टोकोकस डिस्गालेक्टिये सबस्पीशीज इक्विसिमिलिस (एसडीएसई) कहा जाता है। एक अध्ययन के अनुसार, यह बैक्टीरिया गंभीर संक्रामक रोगों की वैश्विक दर में वृद्धि कर रहा है और कई महत्वपूर्ण एंटीबायोटिक्स के खिलाफ प्रतिरोधी हो रहा है। एसडीएसई से संक्रमित व्यक्ति की त्वचा, गले, जठरांत्र संबंधी मार्ग (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट) और महिला जननांग पथ (फीमेल जेनिटल ट्रैक्ट) में संक्रमण होने की संभावना होती है, जिसकी गंभीरता स्ट्रेप थ्रोट (ग्रसनीशोथ) से लेकर नेक्रोटाइज़िंग फेसाइटीस (मांस खाने वाली बीमारी) तक हो सकती है। अमेरिका में ह्यूस्टन मेथोडिस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम...