युद्ध बाद क्या करेगा?
क्या गाजा का कोई भविष्य है? हमास के साथ युद्धख़त्म होने के बाद इजराइल क्या करेगा? ये प्रश्न परस्पर विरोधीभासी होते हुए भी आपस में जुड़े हुए हैं। इजरायली सेना ने 28 अक्टूबर से जो कार्यवाही आरंभ की है उसे वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का दूसरा चरण बताया है - गाजा पर जमीनी आक्रमण। उन्होंने आगाह किया है कि यह चरण ‘लंबा और कठिन’होगा।और वे सही कह रहे हैं। पिछले तीन हफ्तों से जारी युद्ध के पहले चरण का लक्ष्य था हमास का खात्मा। इसका अर्थ है इस संगठन के सैन्य ढांचे को नष्ट करना, उसके शीर्ष नेतृत्व...