Haiti News

  • हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा

    पोर्ट ऑ प्रिंस। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (Ariel Henry) ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया, जिससे कैरेबियाई देश में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हैती में लंबे समय से विभिन्न गिरोहों के बीच जारी हिंसा (Violence) के कारण अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। जनवरी से मार्च तक हिंसा में 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है अथवा घायल हुए हैं। हेनरी ने 24 अप्रैल को लॉस एंजिल्स में हस्ताक्षरित एक पत्र में अपना इस्तीफा दिया। Ariel Henry Resign हेनरी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को उनके इस्तीफे (Resign)...