हैती गैंग हमले में 10 महिलाओं समेत 70 लोगों की मौत
जिनेवा। हैती में गैंग हमले (Gang Attack) में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने शुक्रवार को प्रकाशित एक बयान में हमलों पर चिंता व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता थामीन अल-खेतन ने कहा कि ग्रैन ग्रिफ गिरोह (गैंग) के सदस्यों ने लोगों पर गोलीबारी करने के लिए ऑटोमैटिक राइफलों का इस्तेमाल किया। इस वजह से बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए और कई निवासियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। हैती के आर्टिबोनाइट विभाग (Artibonite Department) के पोंट सोंडे शहर में...