जयपुर के अराध्य श्री गोविंद देवजी में बदला दर्शन का समय, डेढ़ महीने के लिए बदलाव
Govinddevji temple darshan time: जयपुर के अराध्य और प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव हो गया है. अब श्रद्धालु अपने अराध्य भगवान गोविंद देव जी के नए समय पर दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही मंदिर में दर्शन के समय के साथ भोग की व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन किया गया है. अब मंगला झांकी दर्शन 5 से 5:15 बजे और धूप झांकी दर्शन 7:45 से 9:15 बजे तक होंगे. गोविंद देवजी की झांकियों का यह बदलाव करीब डेढ़ महीने के लिए किया गया है. मंदिर के सेवाधिकार मानस गोस्वामी ने बताया- मार्गशीर्ष को भगवान श्रीकृष्ण का...