ये जो रोजगार है
गिग वर्कर्स में 97.6 प्रतिशत की सालाना आय पांच लाख रुपये से कम है। 77.6 फीसदी तो सालाना ढाई लाख से भी कम कमाते हैं। अब इस काम को रोजगार माना जा रहा है, तो यह अर्थव्यवस्था की दुर्दशा ही बताता है। भारत में पिछले अनेक वर्षों से जिस काम की चर्चा के साथ रोजगार पैदा होने का खूब ढिंढोरा पीटा गया है, उसकी असलियत क्या है, उस पर एक ताजा अध्ययन रिपोर्ट से रोशनी पड़ी है। काम का यह क्षेत्र गिग वर्कर्स का है। गिग वर्कर्स की परिभाषा नीति आयोग ने उन रोजगारशुदा व्यक्तियों के रूप में की है,...