इजरायल सरकार की गाजा युद्धविराम समझौते को मंजूरी: बेंजामिन नेतन्याहू
Benjamin Netanyahu: इजरायली सरकार ने शनिवार को हमास के साथ बंधक-युद्धविराम समझौते को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया। इससे पले शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट (Safety Cabinet) ने भी समझौते को अपनी मंजूरी दे दी थी। द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने रात 1 बजे के बाद एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि सरकार ने सात घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद इस समझौते को मंजूरी दे दी। 24 मंत्रियों ने इसके पक्ष में मतदान किया और आठ ने इसका विरोध किया। बयान में कहा गया कि समझौता रविवार को लागू होगा...