दिलजीत दोसांझ ने पंजाब में बिताए मजे भरे दिन
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के हिट गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पंजाब में आनंद से भरा समय बिताते नजर आए। अपनी टीम के साथ पंजाब में दिलजीत कभी खाना बनाते तो कभी कसरत समेत अन्य काम करते नजर आए। मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर ‘नैन मटक्का’ गायक ने कैप्शन में लिखा, “पंजाब में एक दिन।” वीडियो में दिलजीत पंजाबी में बोलते सुनाई दिए। वीडियो की शुरुआत में दिलजीत कहते हैं, “ये पंजाब है, यहां बंदे सुबह-सुबह कसरत करते हैं और फिर पराठे खाने बैठ जाते हैं।...