वोट खरीदने की होड़
freebies to win elections: राजनीतिक दल जिस रास्ते पर चले हैं, उससे साफ है कि और कर्ज लेकर ऋण चुकाने के अलावा महाराष्ट्र के सामने कोई विकल्प नहीं रहेगा। साथ ही इन हालात का असर बुनियादी मानव विकास पर पड़ेगा। मगर फिलहाल सबको वोट खरीदने की चिंता है! also read: मध्य प्रदेश उपचुनाव में नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर अंतर कम, समानता ज्यादा नजर आई महाराष्ट्र में दोनों प्रमुख गठबंधनों- भाजपा नेतृत्व वाले महायुति और महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (मविआ) ने घोषणापत्र जारी किए, तो उनमें अंतर कम, समानता ज्यादा नजर आई। अंतर सिर्फ सामाजिक- सांप्रदायिक मुद्दों पर है। मसलन, महायुति ने...