Foreign tourist

  • विदेशी पर्यटक क्यों गंदी हवा, गंदे ट्रैफिक, गंदी भीड़ में भारत घूमें?

    इस सप्ताह मालूम हुआ कि नीति आयोग ने माना है कि चीन से भागती कंपनियां ने भारत की बजाय वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया और मलेशिया जैसे देशों में फैक्टरियां खोलीं। दूसरे, भारत में विदेशी पर्यटक कम आ रहे हैं। कोरोना से पहले जितने आते थे उससे कम आ रहे हैं। इस हकीकत को यदि भारत से भागते अमीर-उद्यमियों, से जोड़ें और भारतीयों के भारत में घूमने के बजाय दुबई, मकाऊ, हांगकांग, वियतनाम, बैंकाक, श्रीलंका, तुर्की आदि के सैर सपाटे पर गौर करें तो क्या साबित होगा? भारतीयों को भी विदेश में सुकून, सुरक्षा और सस्ते में अच्छा अनुभव हो रहा है।...