दिल्ली में पटाखे पर पाबंदी का सस्पेंस
दिल्ली सरकार ने नौ सितंबर को दिल्ली में पटाखे पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया था। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में एक जनवरी 2025 तक पटाखों पर पाबंदी रहेगी। यानी पटाखों की खरीद बिक्री या इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। परंतु विजयादशमी तक इसकी अधिसूचना नहीं जारी की गई। यानी पाबंदी की घोषणा कर दी गई लेकिन उसे लागू करने के नियमों की अधिसूचना जारी नहीं की गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि पटाखों की बिक्री होती रही। इतना ही नहीं विजयादशमी में पूरी दिल्ली में रावण के पुतले जलाए गए तो उनमें...