Fastest T20 Century

  • गुजरात के उर्विल पटेल ने बनाया भारत का सबसे तेज़ टी20 शतक

    इंदौर। पिछले साल किसी भारतीय द्वारा लिस्ट ए मैचों में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने के बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने टी20 मैचों में भी 28 गेंदों में शतक लगाया है, जो कि इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय का सबसे तेज़ जबकि ओवरऑल विश्व में दूसरा सबसे तेज़ शतक है। उर्विल ने यह कारनामा इंदौर में त्रिपुरा के ख़िलाफ़ सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी मैच के दौरान किया। टी20 में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान (Sahil Chauhan) के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस साल जून में साइप्रस के ख़िलाफ़ 27 गेंदों...