सेंसेक्स 662 अंक गिरकर लाल निशान में बंद
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) शुक्रवार के कारोबारी दिन बड़ी गिरावट दर्ज करते हुए बंद हुआ। फार्मा और एफएमसीजी को छोड़कर सारे सेक्टर में भारी बिकवाली रही। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक गिर गया। हालांकि, कारोबार के अंत तक बाजार कुछ संभला और 662 अंक की गिरावट पर आकर सिमट गया। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 662.87 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरने के बाद 79,402.29 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 218.60 अंक या 0.9 प्रतिशत गिरने के बाद 24,180.80 पर आ गया। निफ्टी बैंक 743.70 अंक या 1.44 प्रतिशत गिरने...