भारत को एच 1बी वीजा की चिंता
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद संभालेंगे तो एच 1बी वीजा के नियम आसान करेंगे या सख्त करेंगे या कुछ और सुधार करेंगे इसको लेकर अमेरिका में बहस चल रही है। चुनाव से पहले ट्रंप ने कहा था कि वे वीजा के नियम सख्त बनाएंगे। लेकिन चुनाव के पहले कही गई कई बातों से अब वे मुकर रहे हैं, जैसे चुनाव में वे कहते थे कि चीन पर सौ फीसदी आयात शुल्क लगाएंगे और अब कह रहे हैं कि 10 फीसदी लगाएंगे। इसी तरह वीजा के मामले में भी उन्होंने कहा कि एच 1बी वीजा बहुत अच्छा है और उनकी...