Donald Trump win

  • अमेरिका में फिर ट्रंप सरकार

    नई दिल्ली। अमेरिका में मंगलवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार भारतवंशी कमला देवी हैरिस को हरा दिया। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट हासिल करना जरूरी होता है। देर शाम तक ट्रंप ने 277 वोट हासिल करके जरूरी बहुमत हासिल कर लिया है। कुछ राज्यों में अब भी गिनती चल रही थी लेकिन वहां भी ट्रंप ने बढ़त बना रखी है। खबर लिखे जाने तक कमला हैरिस को 224 सीटें मिली थीं। मतदान से पहले तक मुकाबला कांटे का बताया...

  • ट्रंप के हाथों में थी जनता की नब्ज!

    हम उस लोकलुभावनवाद के दौर में हैं जहां सबकुछ भावनाओं से हैं। नस्ल, धर्म और चेहरों से बनती-भडकती वे भावनाएं जो अंतिम क्षण तक मूड बदलती रहती है। अब पुरानी धारणाएं और गणित सही नहीं बैठतीं। एक अश्वेत पुरूष ठीक उसी तरह ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी को वोट दे रहा है, जैसे एक दलित भाजपा और मोदी को वोट देता है। मुकाबला नजदीकी और कड़ा था। सभी बता रहे थे, मान रहे थे। मगर नतीजे ऐसे नहीं है। डोनाल्ड जे. ट्रंप की न केवल रोमांचक जीत है बल्कि दो टूक बहुमत वाली हैं। वे संसद, सीनेट के बहुमत से अमेरिका...