दिलजीत दोसांझ पहुंचे ‘धरती के स्वर्ग’, कश्मीर को बताया सुकून
मुंबई। मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने सुकून के पल कश्मीर में गुजार रहे हैं। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की एक रील शेयर की। रील वीडियो की शुरुआत में वह पक्षियों के साथ खेलते, प्रार्थना करते , कश्मीर के खूबसूरत इलाकों में घूमते, स्थानीय लोगों से रूबरू होते, प्रशंसकों के साथ तस्वीरें लेते और यहां तक कि बाजार से सामान खरीदते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड स्कोर में उन्होंने सूफी संगीतकार मिलाद रजा कादरी का गाना "वही खुदा है" गाना लगाया। उन्होंने कैप्शन में कश्मीर की तुलना सुकून से की। लिखा: “कश्मीर>>सुकून...